शराबी युवक ने यातायात पुलिस की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, गिरफ्तार

जगदलपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत के चांदनी चौक पास शुक्रवार को एक शराबी युवक भूपेंद्र माली ने वहां तैनात यातायात विभाग की महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी की। जिसके बाद महिला आरक्षक ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर आरोपी भूपेंद्र माली को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि यातायात विभाग की महिला आरक्षक की चांदनी चौक में ड्यूटी लगाई गई थी। जहां भूपेंद्र माली 23 वर्ष निवासी हिकमीपारा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी करने लगा।
जिसके बाद महिला आरक्षक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना एवं यातायात पुलिस के आला अधिकारियों दी। महिला आरक्षक की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।