सदर व गोल बाजार में ड्राप एंड गो की मिलेगी सुविधा
पार्किंग को व्यवस्थित करने हर 12 दुकानों के एक गार्ड मौजूद रहेगा
बिलासुपर। अवैध पाîकग, बेजा कब्जा और ठेले की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है।
खासकर गोल बाजार व सदर बाजार में इसके चलते हर रोज लंबा जाम लग रहा है।
इस समस्या के स्थाई हल के लिए को नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व सदर-गोल बाजार, मंगला चौक, गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक के व्यापारियों के बीच साथ बैठक हुई।
इसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि हर 12 दुकानों के पीछे 1 गार्ड तैनात किया जाए जो वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करेगा।
इसके अलावा सदर व गोल बाजार जैसे व्यस्ततम सड़क में ड्राप एंड गो की व्यवस्था बनाई जाए।
गौरतलब है कि पाîकग को ध्यान में रखकर दुकानों के सामने पाîकग के लिए पर्याप्त जगह छोड़ी गई, पर यह नाकाफी पड़ने लगी है।
रोड पर ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पाîकग की जाने लगी है।
इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। इधर अवैध पाîकग, दुकान और ठेलों के बेजा कब्जा से रोड फिर से सकरी हो गई है।
ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए चौराहों के चारों ओर बेजा कब्जा हटाने के लिए निगम प्रशासन से बात कर संयुक्त अभियान चलाया गया था,
लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। बेतरतीब पाîकग, बेजा कब्जा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है।
लिहाजा शहर की पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने बुधवार को निगम उपायुक्त मिथलेश अवस्थी, ईई पीके पंचायती, यातायात पुलिस के अफसर व गांधी चौक, सदर- गोल बाजार, महाराणा प्रताप चौेक व्यापारी संघ के अध्यक्षों के बीच एक बैठक हुई।
इसमें पहले व्यापारियों की ओर से यातायात व्यवस्था को लेकर राय मांगी गई। सदर बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने पार्किंग की समस्या की बात उठाई।
निगम की ओर से बताया गया कि लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मंगला व गांधी चौक के पास बस स्टॉफ के कारण अव्यवस्था की बात कही गई।
महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ ने बताया कि मोड़ के पास आटो स्टैंड के होने से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। इस पर निगम के अफ सरों ने कहा कि जल्द सदर बाजार व गोल बाजार में ड्राप एंड गो की व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही व्यापारियों को सलाह दी कि 1० से 12 दुकानों के बीच एक-एक गार्ड तैनात किया जाए, जिससे पार्किंग पर नजर रहे। गार्ड बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर नजर रख व्यवस्थित करेंगे।
संडे बाजार पर लगता है भारी जाम
शहर के सबसे व्यस्त मार्ग देवकीनंदन चौक से गोलबाजार मानसरोवर चौक तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की सारी कवायद फेल हो गई है। दुकान से तीन फीट के सामने तक की गई लाइनिग का पालन नहीं हो रहा है। संडे को तो व्यापारी ही रोड में अतिक्रमण कर रहे हैं। वाहन भी बेतरतीब ढंग से खड़े कर दिए जा रहे हैं, इससे इस दिन लंबा जाम लग रहा है।
4 फरवरी को जन प्रतिनिधियों से होगी रायशुमारी
नगर निगम ने व्यापारियों से बातचीत करने के बाद 4 फरवरी को जन-प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। उनके राय लेने के बाद ही उक्त फैसले को लागू किया जाएगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024