डॉक्टर दंपति 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आए, डॉक्टर की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

डॉक्टर दंपति 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आए, डॉक्टर की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर नाला के पास स्थित एक घर में दर्दनाक हादसा हो गया। घर की छत पर सफाई के दौरान 11 केवी हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से डॉक्टर एमडी कलीम रिजवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फिरदोस रिजवी (39 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर दंपति अपने घर पर ही क्लीनिक संचालित कर
ते थे। रविवार को दोनों छत पर सफाई कर रहे थे, इसी दौरान लोहे की रॉड 11 केवी लाइन से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और शुभचिंतक जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह हादसा घरेलू सावधानी और विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े करता है