August 29, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शिक्षा में मेंटरशिप सामाजिक न्याय और समान अवसर का मजबूत आधार: ओपी चौधरीराजस्व प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकृत करें अधिकारी: टंक राम वर्मासड़क दुर्घटना में घायल होने पर डेढ़ लाख का मुफ्त इलाजनगर सैनिक भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारीराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जांजगीर के हॉकी मैदान से हाई स्कूल मैदान तक फिटनेस रैली का हुआ आयोजनइंडिया टुडे–MOTN सर्वे: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों ने बताया संतुष्ट — बड़े राज्यों में दूसरे स्थान परलोकप्रिय लोकगायक सुनील मानिकपुरी की मधुर आवाज़ से गूंजा चक्रधर समारोहछत्तीसगढ़ आदिवासी विकास विभाग में 18 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में दो सहायक आयुक्त गिरफ्तार, क्लर्क फरार…क्या सुध लेगी साय सरकार ?सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिए निर्देशनक्सलियों ने की शिक्षा दूत लक्ष्मण बारसे की हत्या
अपराधछत्तीसगढ़

EMD में छूट नहीं, ePBG में दोहरी चाल – टेंडर बना गोपाल कंवर का ‘खास पैकेज’ ! घोटाले की फिर शुरुआत?

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा | ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़
स्व. बिसाहू दास महंत मेमोरियल गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज असोसिएटेड हॉस्पिटल के नाम पर GeM पर जारी टेंडर (GEM/2025/B/6430573) में एक बार फिर एमएस डॉ. गोपाल कंवर की “नियोजित लीला” उजागर हो गई है। दस्तावेजों में स्पष्ट विरोधाभास, नियमों की अनदेखी और चहेते सप्लायर को लाभ पहुंचाने की साजिश की बू साफ-साफ आ रही है। राज्य सरकार के “सुशासन” के दावों को ठेंगा दिखाते हुए, मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक नई टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के संकेत सामने आए हैं। यह टेंडर 3 नग इंटरएक्टिव पैनल्स विद CPU की आपूर्ति के लिए निकाला गया है, उसमें ईएमडी (EMD) को लेकर बड़ा विरोधाभास सामने आया है। इस टेंडर में बिड डिटेल्स में e PBG केवल 0.01% (1200 रुपये ) दर्शाई गई है, जबकि एडिशनल टर्म्स एंड कंडीशन्स (ATC) में इसे 2% तक दर्शाया गया है। जानकारों का मानना है कि यह विरोधाभास किसी ‘चहेते सप्लायर’ को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया बदलाव हो सकता है।


EMD में नहीं दी छूट – जब मिलनी चाहिए थी

  • टेंडर की अनुमानित राशि 12 लाख से भी कम है
  • GeM की नीति कहती है कि ऐसे टेंडर में MSME को EMD से छूट मिलती है
  • पर यहां स्पष्ट रूप से छूट नकार दी गई

मतलब, MSME और स्टार्टअप्स को बाहर का रास्ता, ताकि सिर्फ वही बिडर बचे जिसे एमएस डॉ. गोपाल कंवर पहले से सेट करके बैठा था।


ATC में छुपा 2% का जहर – ePBG में जानबूझकर भारी शर्त

  • बिड डिटेल्स में ePBG मात्र 0.01% दिखाया गया है (GeM नियम के अनुसार)
  • लेकिन ATC में 2% डालकर छोटे ठेकेदारों की कमर तोड़ दी गई

मतलब, फॉर्मल दिखाने को हल्का EMD… और फाइनल सेलेक्शन में बड़ा झटका, ताकि जिसे एमएस डॉ. गोपाल कंवर चाहता है वही टेंडर ले जाए।


कॉलेज की जरूरत बताकर निकाला टेंडर – खेल पूरा एमएस ऑफिस से

  • टेंडर को कॉलेज की जरूरत बताकर निकाला गया, लेकिन निकाला अस्पताल से
  • पर पूरा नियंत्रण MS डॉ. गोपाल कंवर के ऑफिस से
  • और रिपोर्टिंग ऑफिसर ? फिर से डॉ. राकेश वर्मा !
  • वही जो पहले भी Consignee फाइलों में बार-बार आते रहे हैं

मतलब, नाम बदल-बदलकर स्क्रिप्ट वही… किरदार वही… और फायदा भी उन्हीं को।


GeM नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं

विषयGeM नीतिटेंडर में स्थिति
EMD छूट₹50 लाख से कम में MSE को छूट❌ नहीं दी गई
ePBG0.01% स्वीकार्य❌ ATC में 2%
Traders पर रोककेवल ट्रेडर्स को छूट नहीं❌ सबको बाहर किया
Transparencyटेंडर सभी के लिए खुला हो❌ नियम Tailor-Made बनाए गए

अब जनता पूछेगी – एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन है जो हर बार नियम तोड़ता है ?

✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो ATC में मनमर्जी से 2% जोड़ देता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो MSME को बाहर कर देता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन होता है जो वही ऑफिसर डॉ राकेश हर फाइल में फिट करता है?
✅ एमएस डॉ. गोपाल कंवर कौन है जो पब्लिक के टैक्स से कॉलेज के नाम पर खेल करता है ?

  1. इस टेंडर को तत्काल रद्द किया जाए
  2. EMD व ePBG की शर्तों की जांच हो
  3. डॉ. गोपाल कंवर की भूमिका पर प्रशासनिक समीक्षा हो
  4. MSME विरोधी रवैये पर सरकार जवाब दे
  5. स्वतंत्र एजेंसी से जांच और RTI में खुलासा हो

जब टेंडर में शर्तें ही “किसी खास” के लिए बनाई जाएं…
जब EMD और Performance Guarantee को ‘हथियार’ बना दिया जाए…
और जब टेंडर कॉलेज के नाम पर निकले पर कंट्रोल किसी MS के हाथ में हो…
तो समझ लीजिए — घोटाले की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close