छत्तीसगढ़

कांकेर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 18 जुलाई से

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने प्रशासन जाएगा गांवों में, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कांकेर । सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जिले के आम ग्रामीणजनों को अपनी आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन माह जुलाई से माह जनवरी 2025 तक करने का आदेश जारी किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

जारी निर्देशानुसार नरहरपुर विकासखण्ड के क्लस्टर सरोना के आश्रित ग्राम धनेसरा में गुरूवार 18 जुलाई, कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बागोडार हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार 26 जुलाई, चारामा विकासखण्ड के कोटतरा के आश्रित ग्राम लिलेझर में बुधवार 31 जुलाई, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम सेलेगांव हाई स्कूल प्रांगण में गुरूवार 01 अगस्त, अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन कोलर में शनिवार 10 अगस्त, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के कोड़कुर्से के आश्रित ग्राम हामतवाही में शुक्रवार 16 अगस्त, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पानीडोबीर में बुधवार 21 अगस्त और नरहरपुर क्लस्टर उमरादाह के आश्रित गांव किशनपुरी में गुरूवार 29 अगस्त को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ब्यासकोंगेरा में गुरूवार 05 सितम्बर, चारामा विकासखण्ड के ग्राम आंवरी में शुक्रवार 13 सितम्बर, भानुप्रतापपुर के ग्राम बारवी में बुधवार 18 सितम्बर, अंतागढ़ के ग्राम पंचायत फुफगांव में शुक्रवार 27 सितम्बर, दुर्गूकोंदल क्लस्टर दमकसा के आश्रित ग्राम लोहत्तर में गुरूवार 03 अक्टूबर, कोयलीबेड़ा क्लस्टर ऐसेबेड़ा के ग्राम बारदा में बुधवार 09 अक्टूबर, नरहरपुर क्लस्टर के ग्राम देवगांव में शुक्रवार 18 अक्टूबर, कांकेर के ग्राम पंचायत बाबूदबेना में गुरूवार 24 अक्टूबर, चारामा क्लस्टर लखनपुरी के ग्राम पंचायत तारसगांव में शुक्रवार 08 नवम्बर, भानुप्रतापपुर के ग्राम साल्हे में गुरूवार 14 नवम्बर, अंतागढ़ के ग्राम पंचायत कढ़ईखोदरा में गुरूवार 14 नवम्बर तथा दुर्गूकोंदल क्लस्टर के ग्राम कोदापाखा में बुधवार 27 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कोयलीबेड़ा क्लस्टर के ग्राम सावेर में शनिवार 07 दिसम्बर, नरहरपुर क्लस्टर दुधावा के ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा में बुधवार 11 दिसम्बर, कांकेर के ग्राम पंचायत आलबेड़ा में बुधवार 18 दिसम्बर, चारामा क्लस्टर हाराडुला के ग्राम पंचायत जेपरा में शनिवार 21 दिसम्बर, भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत भीरागांव में शनिवार 28 दिसम्बर, अंतागढ़ के ग्राम पंचायत बुलावण्ड में गुरूवार 02 जनवरी, दुर्गूकोंदल क्लस्टर हाटकांदल के ग्राम कलंगपुरी में शनिवार 11 जनवरी, कोयलीबेड़ा क्लस्टर छोटेकापसी के ग्राम पंचायत बड़ेकापसी में गुरूवार 16 जनवरी, अंतागढ़ के ग्राम पंचायम मातला ब’ में शनिवार 18 जुलाई और कोयलीबेड़ा क्लस्टर गोण्डाहूर के ग्राम पंचायत हांकेर में दिन बुधवार 22 जनवरी को आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button