माई जी फाउंडेशन के ‘व्यंजनों की बगिया’ कार्यक्रम में सम्मानित हुए गणमान्य व्यक्ति

कोरबा- माई जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘व्यंजनों की बगिया’ कार्यक्रम में समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बीजेपी उपाध्यक्ष माननीय सरोज पांडे, राज्य आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य हर्षिता पांडे, और कोरबा की नव-निर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत जी ने अपने कर कमलों से सम्मान प्रदान किया।
इस दौरान डॉ. अंजना सिंह, जो वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वितीय एवं मल्टीपल सह सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को भी समाज सेवा और साहित्य में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने माई जी फाउंडेशन और कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में माई जी फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि तिवारी, हेमा शर्मा, पुष्पा तिवारी, संगीता गुरुगोस्वामी, पार्षद नरेंद्र देवगन, मीना शर्मा, आरती अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विविध व्यंजनों की झलक ने समां बांध दिया।