कोरबा – काले हीरे की नगरी कोरबा जहां औद्योगिक जिले के नाम से पूरे देश में विख्यात है तो वहीं अब इसकी पहचान चोरी को लेकर भी हो रही है। पुलिस कप्तान के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश को धता बताते चोर हर रोज खदान से डीजल और कबाड़ की चोरी कर रहे है। ये चोरी लाखों की है जिसका आंकड़ा महीने में करोड़ों में चला जाता है। लेकिन क्या ये संभव है कि बिना सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की मिली भगत के इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया जा सकता है।
बात कुसमुंडा खदान की करें तो यहां SECL के गार्ड के अलावा CISF और त्रिपुरा स्टेट राइफल मौजूद है। लेकिन इस वीडियो में चोरों का दुस्साहस तो देखिए कैसे पीली बत्ती बोलेरो में लगाकर चोर डंफर के डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल की चोरी का रहे है।
सूत्रों की माने तो बोलरो में बैठा सख्स उमाकांत काले है जो पिछले लंबे समय से डीजल चोरी का काम करता है हालांकि इसका सरगना कोई और है ये फील्ड के चोर है, लेकिन इनका दुस्साहस देखने लायक है। इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद ये चोर इतनी बड़ी गाड़ी लेकर खदान के भीतर गाड़ियों के पास पहुंच हर रोज लाखों का डीजल चुरा ले जा रहे है। लेकिन पुलिस पकड़ में इनके नहीं आने का कारण एक ये भी बताया जाता है की कुसमुंडा क्षेत्र का ही एक ट्रांसपोर्ट अपने ट्रेलर में इनके चोरी के डीजल को खपा देता है इसलिए तेल बाहर निकलता ही नहीं है वही ट्रांसपोर्ट इनको संरक्षण देने का भी दावा करता है। लेकिन जब तक पकड़ में नहीं आए तब तक चोर को चोर कहना भी गलत है बताते है कि कुछ दिनों पहले कुसमुंडा इलाके में सड़क किनारे पलटी एक बोलेरो में भी डीजल चोरी का काम किया जा रहा था जब उसका पीछा किया गया तो गाड़ी पलट गई और चोरों ने गाड़ियों में रखे डीजल के खाली भरे डिब्बों को मौके से हटा दिया। लेकिन वो बोलेरो के अंदर से आनी वाली डीजल की दुर्गंध को दूर नहीं कर पाए बताते है की वो बोलेरो वाहन को भी उमा ने एग्रीमेंट कर किराए पर लिया हुआ था।
इधर एक दूसरे घटनाक्रम में कोरबा के नवनियुक्त एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने एक चोरी के डीजल टैंकर को पकड़ा है। मौके से एक आरोपी समेत करीब 1500 लीटर डीजल जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है उसको पकड़ा है। बताते है कि पुलिस ने मामले की सूचना देने वाले मुखबिर से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस पकड़ में आए आरोपी से अलग सख्ती से पूछताछ करती तो वो खुद ही अपने आकाओं का नाम बता देता। डीजल चोरी से जुड़ी खबरों की श्रृंखला जारी रहेगी एक नए वीडियो के जरिए आपको इस काले कारोबार के पीछे के सफेद कारोबारियों की दास्तान बताई जाएगी तब तक पढ़ते रहिए ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024