February 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पंडरिया की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर किया प्रहार : भावना बोहराजनता के विश्वास की जीत: वार्ड 26 ने अब्दुल रहमान को तीसरी बार जिताया!कोरबा नगर निगम चुनाव: वार्ड 26 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की बड़ी जीतबिलासपुर में ‘आप’ ने चौंकाया, नगर पालिका में पार्टी की जीतकोरबा नगर निगम चुनाव: वार्ड 26 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की बड़ी जीतभूपेश के गढ़ में खिला कमलचाय बेचने वाला बना रायगढ़ का महापौर, ओपी चौधरी ने दी बधाईनिकाय चुनाव: कुनकुरी में कांग्रेस की जीत, भाजपा का अधिकांश क्षेत्रों में दबदबालखन की चल रही आंधी, भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी निर्णयाक बढ़त की ओरसंजू देवी का दबदबा कायम,29 हजार वोटों से चल रही आगे
छत्तीसगढ़

सरस मेला: स्व-सहायता समूह की दीदियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article


छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं लोक गीत के मंचन से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

रायगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान के स्व-सहायता समूह के दीदियों के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य एवं लोक गीत का मंचन किया जा रहा है, जिसमें ददरिया, कर्मा, पंथी, सूआ, बांस गीत, बिरहोर, रावत नाचा नृत्य एवं कौमी एकता गीत जैसे गायन की प्रस्तुती दी जा रही है। साथ ही वित्तीय साक्षरता एवं सफलता की कहानी जैसे नाटकों के माध्यम से अपनी विशेष प्रस्तुती से मंच के माध्यम से दीदियों का कला देखने को मिल रहा है। समूह की दीदियों द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं लोक गीत के मंचन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे है।

जिले में पहली बार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहीद कर्नल विप्ल त्रिपाठी स्टेडियम में 03 से 12 जनवरी 2025 तक क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बिहान की महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। साथ ही साथ बिहान की दीदियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मेला में अपने कला की प्रस्तुति देकर सरस मेला को आकर्षक बना रहे है, जिसमें रायगढ़ के सभी 07 जनपदों से आई महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों के द्वारा प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति की जिम्मेदारी अलग-अलग तिथियों पर जिले के सभी जनपदों के स्व-सहायता समूह की दीदियों के द्वारा निभाई जा रही है। दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक बिहान स्व-सहायता समूह की दीदियों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है साथ ही सायं 5 बजे रात्रि 8 बजे तक स्कूली एवं स्वशायी संस्थाओं के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है, जो कि मेले में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कार्यक्रम की शुरूवात बीएलएफ एवं सीएलएफ की दीदियों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से किया जाता है। साथ स्वागत गीत एवं बिहान प्रार्थना गीत का गायन महिला स्व-सहायता के दीदियों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद से आये बीएलएफ एवं सीएलएफ की अध्यक्ष का सम्मान मंच से किया जाता है।

अलग-अलग विधाओं पर प्रस्तुति दे रही समूह की महिलाएं

कार्यक्रम में लैलूंगा जनपद के मुकडेगा संकुल नारी शक्ति महिला उपसंघ द्वारा कर्मा नृत्य एवं साद्री गीत टेरेसा स्व सहायता समूह द्वारा, रायगढ़ जनपद के सखी सहेली संकुल द्वारा संबलपुरी डांस, पुसौर जनपद के ललिता गु्रप ओडकेरा संकुल संगठन द्वारा ये गुईया गीत, तमनार जनपद से डोलेसरा संकुल संगठन द्वारा सुआ नृत्य, धरमजयगढ़ जनपद के सुंदरम स्व-सहायता समूह द्वारा कर्मा नृत्य, खरसिया जनपद के उन्नति स्व-सहायता समूह तुरेकेला क्लस्टर द्वारा राउत नाचा, घरघोड़ा जनपद के सुरज महिला ग्राम संगठन लक्ष्मी स्व-सहायता समूह द्वारा सुआ नृत्य विशेष मनमोहक प्रस्तुती दी गई।

स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया जा रहा सम्मानित

रायगढ़ जिला अंतर्गत सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती के साथ ही साथ जिले के स्कूली एवं स्वशायी संस्थाओं के बच्चों के द्वारा विशेष रूप से कथक, भरतनाट्यम, सेमीक्लासिकल, समूह नृत्य, आदि की प्रस्तुती दी जा रही है। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हे कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से पुरस्कृत भी किया जा रहा है। जिला रायगढ़ के आस-पास जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती से भी दर्शक मेला में शामिल हो रहे है, साथ ही साथ रायगढ़ शहर वासियों के द्वारा शाम को अपने परिवार के साथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेले में स्व-सहायता समूह की दीदियों की खरीददारी के लिए भीड उमड़ रही है। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल फिरोज खान डीपीएम एनआरएलएम एवं मनोज श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हैं।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close