ढेलवाडीह – मुकेश सिंह उसरवर्षा हुए ढेलवाडीह से उपसरपंच निर्वाचित, कांटे की टक्कर के बीच लॉट से मारी बाजी ..

ग्राम पंचायत ढेलवाडीह मे उपसरपंच निर्वाचन मे ग्राम के वार्ड 14 के युवा पंच मुकेश उसरवर्षा ने बाजी मारी, पंचो द्वारा मतदान में मुकेश उसरवर्षा को 11 वोट मिले तो वही निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णा कुमार को 10 वोट मिले लेकिन मुकेश उसरवर्षा के एक वोट निरस्त होने से निर्वाचन ड्रा हो गया और स्थिति रोमांचक हो गयी तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियमानुसार लाटरी पद्धति से विधिवत निर्णय लिया गया जिसमे मुकेश उसरवर्षा को सफलता मिली, इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढेलवाडीह की सरपंच श्रीमती कौशिल्या कँवर, सचिव श्री पवन गुप्ता, समस्त पंच एवं निर्वाचन अधिकारी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे ।।