हाथ में धनुष-बाण, घोड़े की सवारी…,उसने कहा कि सड़क पर तेज रफ्तार की वजह से जान का खतरा बना रहता

गरियाबंद(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया हैं. जिले के मैनपुर ब्लॉक में रहने वाले एक शख्स ने ड्राइवर की नौकरी छोड़ घुड़सवारी का काम शुरू किया. इतना ही नहीं, शख्स का परिवार कहीं भी जाता है तो वो घोड़े का ही इस्तेमाल करते हैं. यहां तक की शख्स अब अपने क्षेत्र में भी घुड़सवारी का काम करता है.
उसने कहा कि सड़क पर तेज रफ्तार की वजह से जान का खतरा बना रहता है. इसलिए उसने ड्राइवर की नौकरी छोड़कर किसान और घुड़सवारी का काम शुरू किया.गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक के बनुवापारा में रहने वाले 48 वर्षीय नकुल बीसी बस ड्राइवर की नौकर छोड़ घोड़े से अपना सफर शुरू कर दिया है.
पिछले 10 साल से नकुल या उसका परिवार कहीं भी आने जाने के लिए घोड़े का इस्तेमाल करते हैं. घर में और दो घोड़े हैं. 20 साल की उम्र से बस की कंडक्टरी शुरू की थी, फिर यात्री बस चलाने के लिए ड्राइवर की नौकरी भी की.नकुल जिस बनुवा पारा में रहते हैं, वहां से मुख्यालय आने के लिए सड़क नहीं थी.
10 हजार की मामूली तनख्वाह में दो बच्चे और पत्नी के भरण पोषण के अलावा सड़कों पर तेज रफ्तार की वजह से जान का खतरा भी बना रहता था. 10 साल पहले नकुल ने इन सबसे दूरी बनाने की ठान ली. मक्के की खेती से हुई आमदनी से पहले एक घोड़ा खरीदा. सड़कें, रोजगार और व्यवस्था के खिलाफ लगातार पत्राचार से काम नहीं चला तो घोड़े से यात्रा करनी शुरू कर दी. खेती किसानी के काम के बाद समय निकलने के बाद घुड़सवारी कर अतरिक्तआमदनी कमाते हैं.
.नकुल ने बताया कि नौकरी करने के दौरान परिवार की भी टेंशन रहती और खुद की भी. उस दौरान मैं परिवार से दूर रहता था. कभी-कभी मैं अपने परिवार के साथ रह पाता था. किसान करने और घुड़सवारी का काम शुरू करने के बाद से मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं और नौकरी से ज्यादा इनकम कर पाता हूं. किसान करने के बाद जो समय मिलता है उसमें घुड़सवारी कर लेते हैं.