धमतरी : दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण, चार गिरफ्तार
धमतरी । कम्प्यूटर परीक्षा दिलाने जिला मुख्यालय धमतरी के एक कॉलेज में पहुंची छात्रा का चार युवकों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। यही नहीं छात्रा को जबर्दस्ती वेन में बिठाकर शहर के आसपास घंटों घुमाते रहे।
इस दौरान युवक सगाई तोड़ने दबाव डालते हुए छात्रा को टार्चर करते रहे। युवती के पिता मोबाइल पर कॉल कर अपहरण करने की जानकारी दी। वाहन के अंदर से छात्रा के चिल्लाने के बाद चारों युवक छात्रा को कॉलेज मोड़ के पास छोड़कर भाग गए।
तब घटना की जानकारी छात्रा ने पिता को दी। पिता के साथ छात्रा थाना पहुंची और आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।