विकासपरक बजट, सभी के लिए फायदेमंद : सतीश जैन
रायपुर। मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट लोक लुभावन है, सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट में आर्थिक दिशा व दशा बदलने की क्षमता है। पहली बार छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम व छोटे कारोबारियों के लिए अलग से फंड बनाया जाएगा, जो कि स्वागतयोग्य है। इनकम टैक्स रिजीम में बदलाव, शहरों के लिए 12 इंडस्ट्रीयल पार्क, सोलर प्लान्ट के लिए पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना, मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करना सराहनीय प्रयास है। मोबाइल फोन, चार्जर, सोना-चांदी, जूता-चप्पल पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है, सस्ते होंगे। इन्होंने मांग की है कि छोटे कारोबारियों के लिए वन टाईम लायसेंस पॉलिसी लाई जाए, जिससे हर साल लायसेंस नवीनीकरण के झंझट से छुटकारा मिलेगा।