लखन देवांगन की पहल पर होगा कल्पेश्वर महादेव मंदिर और कृष्णा नगर में विकास कार्य* वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने किया था मांग

कोरबा। पं. रविशंकर शुक्ल नगर और कृष्णा नगर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से लंबित कल्पेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शेड निर्माण और कृष्णा नगर में जैतखाम की बाउंड्री वॉल का निर्माण अब जल्द शुरू होगा।
पार्षद अब्दुल रहमान द्वारा इन कार्यों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन नगर निगम के कांग्रेसी महापौर ने इन्हें अटकाया हुआ था। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और मंत्री, लखन देवांगन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नगर निगम को निर्देश दिए कि इन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
मंगलवार को मंत्री लखन देवांगन के मुख्य आतिथ्य में इन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड के नागरिकों ने मंत्री लखन देवांगन और पार्षद अब्दुल रहमान का आभार व्यक्त किया है।