विकसित भारत संकल्प यात्रा : मेरी कहानी मेरी जुबानी-लक्ष्मी और माधुरी की रसोई हुई धुआं से मुक्त
धमतरी- धमतरी विकासखण्ड के ग्राम गंगरेल की लक्ष्मी और माधुरी आज काफी खुश हैं, क्योंकि उनका रसोई अब धुआं से मुक्त हो गया है। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत दिनों गंगरेल में लगे संकल्प शिविर में अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ लक्ष्मी यादव और माधुरी साहू भी पहुंची थीं। उन्होंने शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लीं। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें मिले निःशुल्क गैस कनेक्शन के बारे में अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई।
महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने पर वे काफी खुश हैं। पहले उन्हें खाना पकाने के लिये जंगल से लकड़ी लाने जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी, साथ ही बारिश में लकड़ी मिलना भी मुश्किल हो जाता था।
इसके अलावा रसोई भी धुआं की वजह से काली पड़ जाती और स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता था। इससे उन्हें अपना और परिवार के स्वास्थ्य की चिंता होने लगी थी। लक्ष्मी और माधुरी संकल्प शिविर में मिले गैस कनेक्शन को हाथों में लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुये कहतीं हैं कि गैस कनेक्शन के मिल जाने से उनकी रसोई अब धुआं से मुक्ति पा गयी, समय की बचत हुई और स्वास्थ्य की चिंता से भी मुक्त हो गई।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024