छत्तीसगढ़
ड्यूटी पर बलरामपुर जा रहे कृषि विभाग के उप संचालक की मौत

प्रतापपुर । सोमवार को ड्यूटी पर जा रहे बलरामपुर जिले के कृषि विभाग के उप संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वाहन चालक लेखापाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
उप संचालक की बोलेरो गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल अधिकारी-कर्मचारी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उप संचालक को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद विभागीय अधिकारी कर्मचारियों में शोक का माहौल है।