अस्थायी गौठान में मवेशियों की मौत, बिखरे पड़े हैं शव…

गरियाबंद(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। फिंगेश्वर नगर पंचायत में बनाए गए अस्थायी गौठान में 5 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है। मृत पशुओं के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध फैल रही है और के लोग आक्रोशित हैं।
प्रबंधन पर ग्रामीणों का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन मवेशियों की मौत भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है। गौठान में मौजूद करीब 200 से ज्यादा मवेशी भीषण कुपोषण और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। कुछ जगहों पर मवेशियों के कंकाल तक मिले हैं, जो प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोलत रहे हैं।
शवों को इधर-उधर फेंका गया
मृत गाय-बैलों के शवों को बिना किसी व्यवस्था के खुले में फेंक दिए गए हैं, जिससे गौठान क्षेत्र में गंभीर संक्रमण और बदबू फैल रही है। इस कृत्य से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
प्रशासन और नगर पंचायत पर भी आरोप
स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौठानों के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, जमीनी हकीकत बेहद भयावह है।
सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन तत्काल सभी बचे हुए मवेशियों के लिए पानी, चारा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाए।इसके साथ ही गौठानों की नियमित निगरानी और स्थायी समाधान सुनिश्चित करे।