February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा उपचुनाव : 5वें राउंड में कांग्रेस 6106 मतों से आगे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा lदंतेवाड़ा उपचुनावों के हो रही वोटों की गिनती के पांचवे चरण के अंत तक कांग्रेस की देवती कर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की ओजस्वी मण्डावी से 6106 मतों से आगे चल रही हैं। पांचवे चरण में बीजेपी को 2954 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस को 4744 मत प्राप्त मिले हैं। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मतगणना में पहले के परिणाम इस प्रकार रहे l चौथा चरण चौथे चरण के अंत में बीजेपी को 3261मत प्राप्त हुए हैं वही कांग्रेस को 3300 मत मिले हैं। चौथे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 4317 मत से आगे। तीसरा चरण तीसरे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 2240 मत प्राप्त हुए हैं वही कांग्रेस को 3740 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह से तीसरे चरण के अंत में कांग्रेस बीजेपी से 4278 मत से आगे है। दूसरा चरण कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा अपनी प्रतिद्वंद्वी ओजस्वी मण्डावी से दूसरे राउंड में 2778 मतों से आगे। दूसरे चरण में बीजेपी को 2192 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस को 3453 मत मिले हैं। इस प्रकार दूसरे चरण के बाद कांग्रेस, बीजेपी से 2778 मतों से आगे। प्रथम चरण प्रथम चरण की मतगणना में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ था। कांग्रेस बीजेपी से 1756 मत से आगे चल रही थी।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close