August 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
“ए सगा बस्तरिहा” गीत का भव्य पोस्टर विमोचन, एएसपी दिनेश सिन्हा ने दी शुभकामनाएं..!हाथी के शावक की निमोनिया से मौत.. 20 से ज्यादा हाथियों ने डाला इलाके में डेरा, खतरे के बीच अंतिम संस्कारबलात्कार के सबूत मिटाने के लिए चोरी और अब शर्तिया जमानत – लेकिन खत्म नहीं हुई निखिल चंद्राकर की मुश्किलेंरायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडीथाने में न्याय मांगने पहुंची महिला के साथ मारपीट, TI और स्टाफ के खिलाफ FIRरेबीज से संक्रमित मरीज की मौत, अंबेडकर अस्पताल ने जारी किया तथ्यात्मक बयानरायगढ़ के जंगल में बाघ की दस्तक, वन विभाग अलर्ट…एक्सिस बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी, पूर्व अधिकारी और उसकी पत्नी गिरफ्तारशर्म करो एमएस साहब ! सरकारी नौकरी की मलाई खा रहे, लेकिन बिलासपुर में चला रहे निजी क्लिनिक – कब बंद होगा ये दोहरा खेल ?1200 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

आग इतनी भीषण थी कि धुआं व लपटे काफी दूर से दिखी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । राजधानी रायपुर में बीती रात एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के हीरापुर गणपत चौक पर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि धुआं व लपटे काफी दूर से देख जा सकती थी। ये पूरा मामला कबीर नगर थाने इलाके का है. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की तीन गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। ये फैक्ट्री हीरापुर रिंग रोड 2 पर है। सुबह 6.30 बजे के लगभग फैक्ट्री में आग लगी थी। प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक का नाम अब्दुल मलिक बताया जा रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फैक्ट्री में रखा पूरा प्लास्टिक जलकर राख हो गया है. फैक्ट्री मालिक को लगभग 45 लाख नुकसान हुआ है। लेकिन पुलिस को शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका है। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Check Also
Close