छत्तीसगढ़

गरबा-डांडिया उत्सव में पंचमी पर धमाल: प्रतिभागियों के नृत्य ने जीता दिल, पुरस्कारों की बरसात

 

कोरबा: पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के चिल्ड्रन पार्क में चल रहे गरबा-डांडिया उत्सव का पंचमी का दिन पूरी तरह से जोश और भक्ति से भरा रहा। माता रानी के जयकारों के बीच सांस्कृतिक धुनों पर थिरकते प्रतिभागियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। हर उम्र के लोगों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया, और पूरे आयोजन में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।

 

पंचमी के इस खास मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल थे, जिन्होंने गरबा और डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। उनके साथ समाजसेवी नीरू राय, गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष गणेश्वर दुबे, सचिन उत्तम गोयल, राखल रवि, गरबा-डांडिया संयोजक अनुष्का अग्रवाल, और संरक्षक अनिल अग्रवाल मौजूद रहे। वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को और भव्य बना दिया।

 

मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल ने कहा, “यहां के प्रतिभागियों की ऊर्जा और नृत्य कौशल ने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया है। मैंने कोरबा के कई आयोजनों में हिस्सा लिया है, लेकिन पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के गरबा-डांडिया उत्सव में दिखने वाली अनुशासन और उत्साह की मिसाल अद्वितीय है। प्रतिभागियों की लगन और समर्पण काबिले तारीफ है, और इस आयोजन ने जिले में अपनी खास पहचान बनाई है।”

 

उत्सव के अध्यक्ष गणेश्वर दुबे ने आयोजन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह उत्सव केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था को जीवित रखने का माध्यम भी है। हम यहां नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, और यह गर्व की बात है कि इस आयोजन को जिले भर में सराहा जा रहा है।”

 

पंचमी के दिन नृत्य प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं, और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर किशोरियों ने गरबा और डांडिया के जरिए अपनी नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल ने इन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।”

 

आयोजन समिति के सचिव सचिन उत्तम गोयल ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। आज के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने खास उपहार दिए। साथ ही, सप्तमी के दिन विशेष पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी, जिसमें पहले तीन स्थान पाने वालों को भव्य उपहार प्रदान किए जाएंगे। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को विशेष पुरस्कार मिलेगा, जिसकी घोषणा सप्तमी पर होगी।

 

इसके साथ ही, हर दिन मां की आरती के बाद विशाल भोग-भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। पंचमी के दिन भी भंडारे के बाद गरबा और डांडिया में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा मैदान भक्ति और उल्लास से भर गया। माता के जयकारों के साथ गरबा-डांडिया का मैदान झूम उठा, और हर कोई इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा था।

 

गरबा-डांडिया समिति की संयोजक अनुष्का अग्रवाल ने कहा, “इस बार का आयोजन खासतौर पर अनुशासन और पारंपरिक नृत्य पर केंद्रित है। हम चाहते हैं कि सभी लोग यहां आकर माता रानी की आराधना करें और अपनी सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लें।”

 

अंत में, आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों से इस सांस्कृतिक महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि यह उत्सव और भी यादगार बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button