सांस्कृतिक कला को बढ़ावा आज शाम कोरबा शहर मंत्र मुग्ध होगा सांस्कृतिक संगीत से : सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा शहर में पहली बार भारत संस्कृति मंत्रालय से अधिकृत हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी कोलकाता से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ, प्रसिद्ध तबला वादक, प्रसिद्ध सितार वादक एवं अन्य कलाकार ऊर्जा नगरी कोरबा में अपनी प्रस्तुति देंगे।
कोरबा बंग समाज द्वारा आयोजित एवं प्रख्यात तबला वादक प्रोफेसर डॉ कुणाल दासगुप्ता के अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम में पहली बार कोरबा वासियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से अधिकृत हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी कोलकाता के भारत संस्कृति यात्रा के तहत 552वां कार्यक्रम कोरबा में 21 जून को होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम पूर्णतः शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं वाद्ययंत्र से जुड़ी प्रस्तुति होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक, तबला वादक एवं संगीतज्ञ अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे साथ में स्थानीय कथक कलाकार अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे। 21 जून दिन शनिवार को संध्या 7:00 बजे से सीएसईबी सीनियर क्लब कोरबा में कोरबा बंग समाज द्वारा आयोजित भारत संस्कृति यात्रा कार्यक्रम में कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ. के.सी. देवनाथ एवं महासचिव अधिवक्ता श्यामल मल्लिक ने कोरबा वासियों को अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सादर आमंत्रित किया है।
