July 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कांग्रेस शासनकाल के 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णयमोर गांव मोर पानी महाभियान से कांकेर में जल संरक्षण को मिला बढ़ावामंत्री राजवाड़े ने किया ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा’ अभियान का शुभारंभबस की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, चालक गिरफ्तारनक्सल पुनर्वास नीति के तहत आईईडी विस्फोट पीड़ित को 5 लाख रुपए की सहायता राशिपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से जनपद सोनहत व बैकुंठपुर में लाखों की बकाया वसूलीप्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवानागौमांस के साथ 4 गिरफ्तार2 हजार से ज्यादा टीचर बनेंगे प्राचार्यपुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को मार डाला,25 सालों में 1821 लोगों की ली जान…
छत्तीसगढ़राजनीती

CPI बस्तर लोकसभा सीट पर उतारेगी अपना प्रत्याशी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ. के नारायण की मौजूदगी में रायपुर में पार्टी राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
सीपीआई के वरिष्ठ नेता चितरंजन बख्शी ने बताया कि 22 व 23 जनवरी को आयोजित राज्य परिषद की बैठक में चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है। डॉ. नारायण इस प्रस्ताव को लेकर नई दिल्ली रवाना हो गए हैं। केंद्रीय समिति से बस्तर पर चुनाव के संबंध में चर्चा के बाद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉ. नारायण 16 फरवरी से दक्षिण बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों का दौरा करेंगे। सीपीआई लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन तो नहीं करेगी, लेकिन बस्तर सीट को छोड़कर अन्य सभी 10 लोकसभा सीटों पर ध र्मनिरपेक्ष जनवादी दलों का समर्थन जरूर करेगी।
पार्टी हर सीट पर ऐसे दल का साथ देगी जो भाजपा को हरा पाए। राज्य परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई। उप समितियों का गठन किया जाएगा। शिक्षण विभाग और ट्रेड यूनियन विभागों को और सक्रिय किया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close