पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने वार्ड के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
कोरबा। वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों कब भूमि पूजन किया।
वार्ड के जोगिया डेरा भवानी मंदिर के के समीप रोड चौड़ीकरण लागत 4 लाख, पीपरपारा कोहड़िया में प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य लागत 16.50 लाख कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि इन 5 वर्षों में वार्ड का समुचित विकास करने का भरपुर प्रयास किया गय। सड़क, पेयजल, स्कूल, नाली, स्ट्रीट लाइट, मुक्तिधाम समेत प्रमुख निर्माण कार्य कराए गए। कुछ कार्य प्रगति पर है, बहुत जल्द पूर्ण हो जाएंगे। पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि किसी भी विकास कार्य के लिए आपको चिंता करना नहीं पड़ेगा, विष्णु देव की सरकार और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन लगातार प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा कार्यों की स्वीकृति दिलाई जा रही है। इस अवसर पर राम कुमार राठौर कपूर चंद पटेल,अनिल यादव, युगल किशोर,साहिल यादव, दादू यादव बंसी लाल देवांगन,फागुलाल साहू,योगेश्वर साहू,रवि,बलिराम यादव सोनाराम यादव,आशीष द्विवेदी, कृष्णा द्विवेदी,श्याम चंद्र,संतोषी चंद्र, योगेश्वरी, बबली मरकाम, सुनीता राव, राजेंद्र श्रीवास, ईश्वरी महंत, पुनी राम साहू,ग्रहण चौहान,निर्मला साहू,प्यारेलाल साहू, उमेश राज,जवाहर, एच के डेनियल,बाबूलाल, गोपाल, छतराम सीताराम, राजकुमार,तुलसी,पूर्णिमा बिंदु त्रिवेणी समेत अन्य उपस्थित रहे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024