गुरु घासीदास बाबा की जयंती समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन
कोरबा. वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन बुधवार को गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज उत्थान समिति द्वारा विद्युत नगर दर्री में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली और उन्नति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस समय समाज में छुआ-छूत,अन्याय,अत्याचार, असमानता का बोल बाला था, उसी समय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास ने जन्म लेकर सत्य,अहिंसा और समानता का संदेश समाज में दिया और आपसी भाईचारे के साथ सबको समभाव से रहने की सीख दी। वे सत्य और अहिंसा के संदेश वाहक थे। गांव-गांव में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया। सत्य ही धर्म है और धर्म ही सत्य है तथा मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मानव एक समान है।छत्तीसगढ़ शांति, विकास एवं सौहार्द्र के साथ आगे बढ़ रहा है। उनकी बताई गई राह मार्गदर्शक एवं प्रेरक है तथा पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है। गुरू घासीदास बाबा ने जो सद्मार्ग बताया है, उस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की आज सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। गुरु घासीदास बाबा के बताए रास्ते पर चलकर समाज आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक आर एल पात्रे, अध्यक्ष बीपी पाटले,विद्यासागर भारद्वाज, सुंदरलाल घृत लहरे, सी एल आदिले,किशन गायकवाड, रामकुमार राठौर समेत अन्य शामिल हुए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024