निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के होटलों में छापा, गंदगी, दो होटलों पर 5-5 हजार जुर्माना
रायपुर। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को सफाई की जांच को लेकर शहर के दो होटलों में छापा मारा। इस दौरान वहां गंदगी मिलने पर दोनों होटलों से 5- 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं खराब हो चुके खाद्य पदार्थ जब्त कर नष्ट किए गए।
निगम जोन-दो स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया ने बताया कि जन शिकायत पर उनकी टीम आज सुबह फाफाडीह चौक स्थित जलाराम तथा महाराजा होटल में दबिश दी। इस दौरान उन दोनों होटलों में गंदगी पायी गई। साथ ही बासी आलू की टिक्की और उबले हुए बासी आलू पाए गए, जिसे जब्त कर नष्ट करने की करवाई की गई। दोनों होटलों को भविष्य में खराब हो चुके खाद्य पदार्थों की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई। दोबारा शिकायत दोनों होटलों के खिलाफ तगड़ा जुर्माना ठोका जाएगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024