रिसाली में रोका गया बिना एनओसी किया जा रहा निर्माण कार्य
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए द्वारा टाउनशिप में कई जगहों पर अवैध कब्जे धारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 100 से अधिक अस्थाई दुकानों को हटाया गया निर्माण में उपयोग में लाई गई बांस बल्ली जप्त की गई। भिलाई विद्यालय से मस्जिद रोड , रोड नंबर-03, सतनाम भवन के सामने, रोड के किनारे अवैध रूप से 100 से अधिक अवैध दुकानें अवैध रूप से लगाया जा रहा है।
जिसके वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है। इन अवैध दुकानदारों के विरुद्ध नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत भी किया गया है। एनफोर्समेंट विभाग द्वारा पुलिस विभाग की सहायता से रोड क्लियरेंस तथा एक्सीडेंट रोकने के उद्देश्य से इन अवैध दुकानदारों के अवैध कब्जे को आज हटाया गया । इन अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री भी पारित किया गया है। में संपदा न्यायालय के आदेश पर इन अवैध दुकानों को हटाया भी गया था तथा उद्यानिकी विभाग, नगर सेवाए द्वारा जगह पर वृक्षारोपण किया गया था । इन अवैध कब्जेधारियों और दुकानदारों द्वारा पुन: वहां दुकान संचालन अवैध रूप से करना शुरू कर दिया।
इन अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध संपदा न्यायालय के आदेशानुसार पूर्व में भूमि विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखित शिकायत की गई है। सभी खंभों, बॉस बल्लियों को जप्त किया गया। आज फ्लाई ओवर ब्रिज तथा अंडर ब्रिज तथा सेक्टर-01, स्टेट बैंक के सामने से भी अवैध दुकानों, बॉस बल्ली का शेड तथा ठेलो को हटाया गया ।बिना हॉकर लाइसेंस के वहां अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था । साथ ही प्रवर्तन विभाग तथा भूमि विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर बीएसपी भूमि इस्पात नगर, रिसाली में बिना हृह्रष्ट के पार्षद और ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण को रोका गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024