छत्तीसगढ़

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का आज छत्‍तीसगढ़ में प्रदर्शन

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस आज पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले प्रदेश प्रभारी पायलेट शुक्रवार को केंद्रीय जेल में विधायक देवेंद यादव से मिलने पहुंचे। कांग्रेस नेता पायलट ने विधायक यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सरकार टारगेट कर रही है। बलौदाबाजार हिंसा की जांच करनी चाहिए। हिंसा को नियंत्रण करने में शासन-प्रशासन नाकाम रही।
कांग्रेस नेता पायलट ने कहा, सतनामी, दलित, आदिवासी समाज के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार सुरक्षा देने में नाकाम है। लगातार दूसरी बार विधायक बने देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड़यंत्र के रूप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि, वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य और प्रमाण के धाराएं लगाई गई हैं। जबरदस्ती जेल में रखा गया है। सरकार बहुत गलत उदाहरण पेश कर रही है।

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जांच एंजेसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में भाजपा सरकार हैं, विपक्ष को नीचा दिखाने, चरित्र हनन करने और आवाज को दबाने जांच एजेंसियों के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है। झूठे केस बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कानूनी से लेकर राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाएगी। सचिन पायलट के साथ केंद्रीय जेल में विधायक से मिलने कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी गए थे। बताते चलें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी।

राजीव भवन में बनी रणनीति

सचिन पायलट के मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक हुई। इसमें देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई गई। शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा। बैठक में रायपुर दक्षिण में होने वाले उप चुनाव तथा नगर निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि मंडल स्तर पर जल्द ही अध्यक्षों की नियुक्त होगी। देर शाम प्रदेश प्रभारी दिल्ली रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button