छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लामबंद : 5 जुलाई को चक्का जाम और नगर बंद

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

10 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर टीआई को सौंपा ज्ञापन

बिलाईगढ़ । राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लामबंद है। बिलाईगढ़ ब्लॉक काँग्रेस कमेटी भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है। इस संदर्भ में सोमवार को ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के विकास सहित नगर के विभिन्न समस्याओं पर मंथन कर भाजपा सरकार में हो रही भ्रष्टाचार को लेकर रणनीति बनाई गई। आगामी 5 जुलाई को नगर पंचायत भटगांव में हो रही भ्रष्टाचार एवं उनके अनियमितता के खिलाफ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर बन्द व चक्काजाम के लिए थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया।

काँग्रेस पार्टी की ओर से नगर के केशरवानी भवन में क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे की मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ विधानसभा के ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की एक बैठक कार्यक्रम आयोजित हुई। इस बैठक में क्षेत्र के विकास सहित नगर की विभिन्न समस्याओं की मंथन हुई। साथ ही बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार व तानाशाही के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। वहीं विधायक कविता प्राण लहरे ने मीडिया को बताया कि नगर पंचायत भटगांव में भ्रष्टाचार बढ़ रही हैं। नगर के व्यवसायिक परिसर में बनी 23 दुकानों की नीलामी गलत तरिके से की गई, जिसकी जानकारी नगर के किसी भी व्यक्ति को नहीं हैं। जिसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर को  शिकायत की गई थी और दोबारा नीलामी करने  सहित जाँच करने माँग की गई थी लेकिन अब तक उस मामलें में कोई कार्रवाई नही की गई। नगर के व्यवसायिक परिसर का नाम देश के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहरलाल नेहरू के नाम पर था जिसे भी  बदलकर प. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया गया हैं। जिसके कारण काँग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर हो रही हैं।    

वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम समापन के  बाद काँग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नगर के कांग्रेसी उक्त शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने के कारण आगामी 5 जुलाई को नगर बंद और चक्काजाम जैसे आंदोलन करने को लेकर भटगांव थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । उक्त ज्ञापन में नगर पंचायत द्वारा करोड़ो की राजस्व हानि पहुँचाने , नगर के बुकिंग कार्यालय को बेचने सहित नगर के कांजी हाऊस को भी बेचने के आरोप लगाये गये साथ ही पी.एम.आवास जैसे जनहितैषी योजनाओं में पैसों की लेनदेन करने के  भी आरोप लगाए है साथ ही नगर के अन्य कई मुद्दों पर जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button