April 18, 2025 |

NEWS FLASH

छत्तीसगढ़

पोड़ी में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का हुआ सम्मेलन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों के बीच समय-समय पर कोई ना कोई कार्यक्रम एवं उत्साहवर्धक सम्मेलन करती रहती है, जिससे कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का मनोबल बढ़ा रहे। किसी क्रम में पोड़ी स्थित सद्भभावना भवन में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पोड़ी मण्डल, सिरमिना मण्डल, पसान मण्डल एवं चोटिया मण्डल के सक्रिय सदस्य गण शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में सक्रिय महिला सदस्य भी नजर आई।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दीपका से श्री ज्योति नंद दुबे जी, कटघोरा से श्री पवन गर्ग जी एवं बालको से श्री हितानंद अग्रवाल जी ने विषय लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से की गई। स्वागत के उपरांत सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। ज्योति नंद दुबे ने अपने उद्बोधन में भाजपा का इतिहास बात कर सभा को प्रेरित किया। पवन गर्ग ने छत्तीसगढ़ राज्य को मिल रही नव गति विषय पर बात की। जिससे सभा का मनोबल बढ़ा। हितानंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में वर्तमान में पिछले 11 वर्षों से चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए सभी को जनता के बीच जाकर चल रही योजनाओं एवं कार्यकलापों के बारे में जनता को बताने के बारे में बात की। जिससे जनता के बीच जागरूकता का माहौल पैदा हो। कार्यक्रम के दौरान कुछ नए लोगों ने सदस्य के रूप में उपस्थित अतिथियों के हाथों भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम के दौरान सक्रिय सदस्यों के अलावा सरपंच लखनपुर जगदीश नागवंशी, उपसरपंच एतमा नगर बीरबल मरावी, पंच लेपरा विजय चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरण मरकाम, जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा माधुरी देवी, पसान मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री विजय बहादुर जगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य पवन पोया, पूर्व मंडल अध्यक्ष चोटिया रवि मरकाम, मंडल अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा रघुनंदन जायसवाल, पूर्व जनपद सदस्य वीरेंद्र मरकाम, युवा मोर्चा दिपका अध्यक्ष सुरजीत सिंह, जनपद सदस्य तुमान चतुर्भुज नायक, जिला पंचायत सदस्य राम नारायण उरेति उपस्थित रहे।*

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close