छत्तीसगढ़
शोक : SECL कर्मचारी तरूण गोस्वामी के पुत्र विवेक का निधन
कोरबा: एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी व एसईसीएल कर्मचारी तरुण गोस्वामी के 27 वर्षीय पुत्र विवेक गोस्वामी का सड़क दुर्घटना में भोपाल में निधन हो गया। अंतिम संस्कार कल पौड़ी बहार मुक्ति धाम कोरबा में होगा। विवेक होनहार युवक था। इस हादसे की खबर लगते ही एसईसीएल कालोनी में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
विवेक भोपाल में भवन निर्माण के कार्य मे भागीदार के रूप में जुड़ा हुआ था।