अज्ञात माओवादियों द्वारा वाहन जलाये जाने के प्रकरण में क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत

उत्तर बस्तर कांकेर। नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा व पुनर्वास के लिए स्वीकृत कार्य योजना के तहत् कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा अज्ञात माओवादियों द्वारा वाहन जलाये जाने के प्रकरण में वाहन मालिक को क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पखांजूर तहसील के छोटेबेठिया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बांगोभोड़िया में रोड निर्माण कार्य में लगे ग्राम अंजलीनगर नया बाजारपारा निवासी कमलेश मण्डल के वाहन जेसीबी और पोकलेन को अज्ञात माओवादियों द्वारा जला दिया गया, जिसके फलस्वरूप वाहन मालिक को क्षतिपूर्ति के तौर पर 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।