आर.पी. नगर फेस 1 में, हास्य कवि सम्मेलन आज

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )| युवा गणेश उत्सव समिति, आर.पी. नगर, कोरबा द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम से गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु यादव ने बताया कि गणपति बप्पा का स्वागत इस बार पारंपरिक महाराष्ट्रीयन ढोल-ताशा और भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया। भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा घंटाघर से प्रारंभ होकर फेस-1 मैदान में सम्पन्न हुई।
समिति के अध्यक्ष साईंराम शर्मा, सचिव डब्बू अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मानस पीएम ने बताया कि प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 29 अगस्त की रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस कवि सम्मेलन का संयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कवयित्री डॉ. अंजना सिंह द्वारा, जबकि संचालन भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में सेवारत, देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवियों में शुमार सुप्रसिद्ध हास्य कवि हीरामणी वैष्णव करेंगे।
कार्यक्रम में देशभर के नामी कवि अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को हँसी और उत्साह से भर देंगे, जिनमें देवघर से हास्य गीतकार अमित देवघरिया, रीवा से हास्य कवि अमित शुक्ला, इंदौर से ओज कवि हिमांशु हिंद, नरसिंहपुर से हास्य कवि विकास बैरागी और अकलतरा से हास्य कवि बंशीधर मिश्रा शामिल हैं।