बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग हेतु उपलब्ध मोटरबोट का कराए परीक्षण : कलेक्टर मिश्रा

बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मिश्रा ने कहा कि जिले अतिवृष्टि से बाढ़ की संभावना बनी रहती है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य,मोटर बोट सहित आवश्यक उपकरणों का समय पूर्व जांच अवश्य करा लें। ,
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों से बचाव इत्यादि की तैयारियां सुनिश्चित करें। वहीं चिन्हांकित जल भराव वाले क्षेत्रों में तथा नदी नालों के उफान होने पर ग्रामीणों को नदी नाला से पार नहीं करने की समझाइश देने एवं जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नक्सल पीड़ित परिवार तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के राशन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, वोटर आईडी, आधार, आयुष्मान कार्ड सहित बैंक खाता खुलवाने के कार्यों में प्रगति लाने की बात कही। नियद नेल्लानार योजना के चिन्हांकित गांवों में आयोजित सैचुरेशन शिविर की प्रगति सहित उक्त गांवों में सड़क, बिजली,जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेय जल की आपूर्ति।
सहित स्कूल आंगन बाड़ी, राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण एवं प्रगतिरत अधोसंरचना निर्माण कार्य एवं उनके वस्तुस्थिति से अवगत होकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुदूर क्षेत्रों में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति तथा पेयजल संबंधी जन-जागरूकता अभियान चलाने एवं पुराने अवधारणा को बदलने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास करने को कहा गया।
प्रधानमंत्री आवास अन्तर्गत स्वीकृत भवनों के निर्माण कार्यो में तेजी लाने हितग्राहियों को आवास जल्द पूर्ण कराने के लिए प्रेरित करने तथा एसडीएम द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण की सतत निगरानी एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आदिम जाति, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत कार्यकर्ता एंव सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती सुकन्या समृद्धि योजना की प्रगति सहित आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत, विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देश पर कार्यालयीन कार्यो को ई-ऑफिस के माध्यम से करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।