November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
हर तरह से जंगल को बचा रही है बिरहोर जनजाति : जागेश्वर यादवश्रमिक सम्मेलन: 304 हितग्राहियों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानशिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा : अंतर सिंह आर्य10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाभटगांव के साहिल ने 12वीं बार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशनराजधानी में मिली लाश, युवक की नहीं हुई पहचान10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाकोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: विशाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गयाअब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदीमंत्री दयालदास बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से दिल्ली में की मुलाकात
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली चकरभाठा एरोड्रम कमेटी की बैठक

बैठक में हाइजैक व बम के खतरे से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर, । हवाई उड़ानों के दौरान आपात स्थितियों से निपटनेके लिए केन्द्रीय एजेंसियों के सुरक्षा मानकों के पालन के सम्बन्ध में जिलाकलेक्टर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज एरोड्रम कमेटी की बैठक हुई। हवाई सेवाओं के परिचालन के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन एवं सिक्यूरिटी नेगाइडलाइन बना रखी है। कलेक्टर डॉ. अलंग की अध्यक्षता में हुई एरोड्रम कमेटीबैठक में बम (विस्फोटक) के खतरे, हाईजैक आदि के खतरे को लेकर सुरक्षा केउपायों की समीक्षा की गई। एरोड्रम कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन केअधिकारियों के अलावा एयरपोर्ट डायरेक्टर, बिलासपुर एन. बीरेन सिह,एंटिलिजेंस ब्यूरो बिलासपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव,आर्मी कैंप चकरभाठा के कमांडर कैप्टन रोहित यादव, चीफ सेक्यूरिटी ऑफिसरबिलासपुर एयरपोर्ट श्री आर के विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। समिति की प्रथम बैठक में सदस्यों को बम की धमकी और हाईजैक की स्थिति में उनके दायित्व क्या होंगे इसकी जानकारी दी गई। आई बी के अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री की सुरक्षा जांच होनी चाहिए, न केवल हवाई अड्डे बल्कि पैरीमीटर (फेंसिग वाल) की भी निगरानी होनी चाहिए। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे। एयरपोर्ट में वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र से बिजली आपूर्ति हो रही है।आपूर्ति में निरंतरता बनाये रखने के लिए इसे शहरी क्षेत्र के फीडर से जोड़ाजायेगा। इसके लिए रेलवे क्रासिग से बिजली लाइन लाने की अनुमति नहीं मिल पाईहै, जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर ने कहा कि वे सम्बन्धित अधिकारी से
चर्चा कर समाधान निकालेंगे। आपदा प्रबंधन के अधिकारी ए के सिह ने आपदा से निपटनेके लिए की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास आवश्यक उपकरणों की कमी है, जिसकी खरीदी की जायेगी। कलेक्टर डॉ. अलंग ने निर्देश दिया कि एयर पोर्ट में सुरक्षा की दृष्टि सेआंतरिक अलार्म सिस्टम भी लगाये जाएं। बैठक में उपस्थित एडिशनल एस पी विजय अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्टसुरक्षा के लिए एयरपोर्ट क्विक रियेक्शन टीम को पुलिस की ओर पत्र लिखा जायेगा। रात्रिकालीन गश्त के दौरान जवानों के लिए नाइट विजन ग्लास की जरूरत भीउन्होंने बताई। लोक निर्माण विभाग को एयरपोर्ट के मेन गेट के आगे बैरियर लगाने, शौचालय कीसंख्या बढ़ाने और छोटे-मोटे अन्य कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। रन-वेकी लम्बाई को कम से कम 4०० मीटर बढ़ाया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण कीप्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एडिशनल कलेक्टर व एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी बी.एस. उइके,सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसडीएम बिल्हा अखिलेश साहू, सीएमएचओ डॉ.बी.बी. बोडे, थाना प्रभारी चकरभाठा मो. कलीम खान, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश श्रीवास्तव व डॉ. आशुतोष तिवारी, फिजियोलॉजिस्ट, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, बिलासागल्र्स कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रूबी मल्होत्रा, बिजली विभाग के ईई सुरेश जांगड़े, बम निरोधक दस्ते के प्रभारी विजय पांडेय, अग्निशमन प्रभारी रामकुमार ठाकुर एवं अन्य सम्बन्धित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थितथे।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close