कलेक्टर ने एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन ट्विन टनल का किया निरीक्षण

कोंडागांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन रायपुर विशाखापत्तनम एक्सप्रेस वे पर जिले के बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोसमी में बन रही ट्विन टनल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ टनल के अंदर जाकर निर्माण कार्य को देखा।
उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी से कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और गुणवत्ता पूर्ण कार्य के साथ निर्माण कार्य के दौरान सभी कर्मचारी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और फायर सेफ्टी हेतु भी निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीएम केशकाल श्री अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
