April 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
असम एनडीए की बड़ी जीत, कांग्रेस का हुआ बुरा हालसंत रविदास चर्मशिल्प योजना, सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ानवृक्षारोपण को बढ़ावा देने ऑक्सीजन पार्क बनाकर करें विकसित : राज्यपाल रमन डेकावाटरशेड यात्रा का शुभारंभ, जल संरक्षण के प्रति जागरूक हुए ग्रामीणछत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारीजिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर प्रदेश में सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाला बैंकउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा अमर शहीद स्व. सुबरनाथ यादव की प्रतिमा का किया अनावरणकेंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के कोरबा दौरे पररायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्तारवक्फ संशोधन विधेयक पर लगी संसद की मुहर
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पीपरछेड़ी का निरीक्षण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के अलावा छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

बालोद । कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने शुक्रवार को बालोद विकासखंड के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पीपरछेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास के विद्यार्थियों से चर्चा कर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था एवं छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। श्री चंद्रवाल ने बच्चों से उन्हें प्रदान की जाने वाली भोजन, नाश्ता, शुद्ध पेयजल तथा गद्दे, चादर आदि की उपलब्धता के अलावा छात्रावास के शौचालय, स्नानागार आदि सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के अध्ययन कक्ष, शौचालय, स्नानागार आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने की सीख भी दी। श्री चंद्रवाल ने छात्रावास विद्यार्थियों को नोटबुक भी भेंट किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों के साथ छात्रावास परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम शीतल बंसल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चंद्राकर, छात्रावास के अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close