कलेक्टर ने किया जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी वितरण किया गया
नारायणपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राष्ट्रीय युवा महोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन बालक हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर बिपिन मांझी की अध्यक्षता में किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन ने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों को ग्रहण करने के लिए उपस्थित युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि खेलकूद, सभ्यता और अपने विचार को अच्छे कामों में लगाकर अच्छे इंसान बने। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी लगन, मेहनत और कर्तव्य के साथ पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने हमेशा देश सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने विद्यार्थियों से अपील किया है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान तुलसी मांझी एवं साथियों के द्वारा, दूसरा स्थान सानिया प्रधान एवं साथियों के द्वारा और मनदई एवं साथियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार सामूहिक लोगगीत मंा प्रथम स्थान विनिता सलाम एवं साथियों के द्वारा, द्वितीय स्थान प्रिया एवं साथियों के द्वारा मनदई एवं साथियों के तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान सरस्वती कोर्राम, द्वितीय स्थान मनीषा ध्रुव और तृतीय स्थान रोशनी कुमेटी, एकल लोक गीत में प्रथम स्थान गरांजी के पूजा मण्डावी, द्वितीय स्थान श्रीमती लोवन्द्री कोर्राम और तृतीय स्थान कुमारी मीना सलाम, कहानी लेखन में प्रथम स्थान तृप्ति साहु, द्वितीय स्थान सूंदरी नुरेटी और तृतीय स्थान पूर्वशा बघेल, चित्रकला में प्रथम स्थान कंचन साहू, द्वितीय स्थान कामेश्वरी राणा, तृतीय स्थान बिंदिया उसेण्डी, भाषण में प्रथम स्थान समस पोटाई, द्वितीय स्थान सुकलू मतलाम, तृतीय स्थान सकीना कुरैशी, कविता में प्रथम स्थान होमिका नायक, द्वितीय स्थान में युक्ति नायक, तृतीय स्थान लोकेश करसायल, सामूहिक विज्ञान मेला में प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऋषिराज देवांगन एवं साथियों, द्वितीय स्थान राकेश तेता एवं साथियों, तृतीय स्थान जागृति आर्य एवं साथियों, व्यक्तिगत विज्ञान मेला में प्रथम स्थान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक के खुशि देवांगन, द्वितीय स्थान धनराज मांझी, तृतीय स्थान सुजित राणा, कृषि उत्पादन में प्रथम स्थान कृषि महाविद्यालय के नरोत्म पटेल एवं साथियों और फोटोग्राफी में प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गितिका जैन, द्वितीय स्थान चेतन नाग और तृतीय स्थान लक्ष्मी पटेले के द्वारा प्राप्त किया गया।
युवा महोत्सव में युनिसेफ जिला सलाहकार, साथी संस्था एवं महिला बाल विकास ने बच्चों में मानसिक स्वस्थ और बाल संरक्षक में जागरूकता के लिए स्टॉल लगाया जहां बच्चों को खेल के माध्यम से उनके मानसिक स्वास्थ, भावनाएं और अपने अधिकार के बारे में सिखाया गया। बच्चे ही नहीं बड़े लोगों ने भी खेल के माध्यम से जाना और बेहद आनंद लिया।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के पार्षद जैकी कश्यप, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदीप झा, खेल अधिकारी डॉ सुमित गर्ग, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024