March 13, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले में 34 नये आंगनबाड़ी भवनों की दी स्वीकृति

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

वनांचल क्षेत्रों में नये भवन बनने से बच्चों को पढ़ाई में होगी सहुलियत

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के गांवों में आंगनबाड़ी भवनों की समस्या को दूर करने 34 नये आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से 17 भवनविहीन एवं 17 अति जर्जर भवनों के बदले स्वीकृत की गई है। नये आंगनबाड़ी भवन बनने से छोटे बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास तथा पढ़ाई-लिखाई में भी सहायक होगी। साथ ही भवनों की समस्याओं से भी निजात मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व कुछ गांव के ग्रामीणों ने गांव में नये आंगनबाड़ी भवन एवं जर्जर भवनों के बदले नये निर्माण की मांग को जिला प्रशासन को अवगत कराया था। छोटे बच्चों के भविष्य एवं पढ़ाई-लिखाई की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नये भवनों की स्वीकृति दी है। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नये आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर निर्धारित समय-सीमा अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये है। 34 नये स्वीकृत नये भवन मनरेगा अभिसरण, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं 15वें वित्त आयोग के समन्वय से निर्मित किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि नये आंगनबाड़ी भवनों के लिए प्रति भवन 11 लाख 69 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि में से मनरेगा अभिसरण से 8 लाख रूपये, महिला एवं बाल विकास विभाग से 2 लाख रूपये एवं 15वें वित्त आयोग या अन्य मद से 1 लाख 69 हजार रूपये समन्वय किया गया है। उन्होंने बताया कि नये स्वीकृत भवनों में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं खेलकूद तथा बौद्धिक-मानसिक विकास के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जायेगी। जिससे बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा। नये स्वीकृत भवनों में विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम भूतबेड़ा, खासरपानी, ग्राम नवापारा के माहुलपारा, भैसमुड़ी, जाड़ापदर के नाउमुड़ा, कोकड़ी, ग्राम बुरजाबहाल के कमारपारा, झरगांव, धनोरा, सरनाबहाल के फलसापारा, खरीपथरा के बस्तीपारा, उरमाल एवं धनोरा के पीपलखुटा में नये आंबनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार विकासखण्ड छुरा के ग्राम मेड़कीडबरी के सुरंगपानी रसगीपारा, केंवटीझर के परसापानी, पंडरीपानी, कुड़ेरादादर, रसेला के लादनपारा, देवरी के बिरोडार, मातरबाहरा एवं गाड़ाघाट में आंगनबाड़ी का निर्माण किया जायेगा। देवभोग अंतर्गत गाड़ाघाट, केंदुबन, कोदोभाठा के दरलीपारा, कुम्हड़ईकला में दो भवन, कोड़कीपारा एवं पीटापारा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जायेगा। फिंगेश्वर ब्लॉक के बोरसी एवं तर्रा में आंगनबाड़ी भवन बनेगा। इसी प्रकार गरियाबंद ब्लॉक के बेगरपाला के पंडरीपानी, हाथबाय के तरीपारा, केचूना एवं सड़कपरसुली में आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जायेगा।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close