सीएमएचओ ने घर जाकर संतोषी बाई और उनके नवजात शिशु का किया गया स्वास्थ्य जांच

माता और शिशु दोनों स्वस्थ, मितानिन बीफनी बाई के कार्य की सराहना की
जशपुरनगर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। ग्राम पंचायत सोनक्यारी सतालूटोली निवासी श्रीमती संतोषी बाई का स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर किया गया। जांच के दौरान संतोषी बाई एवं उनके नवजात शिशु दोनों को स्वस्थ पाया गया।
उल्लेखनीय है कि संतोषी बाई जिनका प्रसव 01 जुलाई की रात को हुआ था। नाले में जलभराव जैसी विकट परिस्थिति में भी 02 जुलाई को मितानिन श्रीमती बीफनी बाई ने मानवीय सेवा और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करते हुए संतोषी बाई को पीठ पर बिठाकर नाला पार कर सोनक्यारी अस्पताल पहुँचाया।
04 जुलाई को दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद 05 जुलाई को स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संतोषी बाई के घर पहुंचकर दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने मितानिन बिफनी बाई से भी मुलाक़ात कर उनके इस साहसिक कार्य की सराहना की। सीएमएचओ के बताया कि चुकि नाला का पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिस के समय अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती हैं । इसलिए मितानिन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए उन्हें चौकान्ना रहकर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर आवश्यक सहायता करते हुये उच्च अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया।
साथ ही वहां के निवासियों को मौसमी बीमारी व जल जनित बीमारी से सतर्क रहने, सर्प दंश की स्थिति में तत्काल अस्पताल पहुंचने, असुरक्षित जल स्त्रोत से पानी नहीं पिने, पानी उबालकर पिने, मच्छरदानी लगाकर सोने, अँधेरे में टोर्च लेकर चलने, जमीन पर न सोने, खाट अथवा पलंग पर सोने और ताज़ा भोजन खाने की सलाह दी गई।