सीएम साय 6 जुलाई को पंडरिया में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क बसों का भी होगा शुभरंभ
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा करेंगी।
विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा चुनाव में “भावना दीदी की गारंटी” के तहत छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा का वादा किया था। उन्होंने पहले से संचालित 3 बस सेवाओं के अलावा अब 5 नई बसें जोड़ने का संकल्प पूरा किया है। इन सेवाओं से पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा और सहसपुर लोहारा में पढ़ने वाली छात्राएं लाभान्वित होंगी।
भावना बोहरा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि 1000 बेटियां इस सेवा से लाभान्वित हों और शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करें। यह सेवा सिर्फ आवागमन की सुविधा नहीं, बल्कि बेटियों की सुरक्षा, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।”
पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा या भावना सेवा सुविधा केंद्र से फॉर्म प्राप्त कर भर सकती हैं। पंजीयन के बाद उन्हें पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान महतारी अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र की उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरूकता और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
विधायक बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का अल्प सूचना में पंडरिया आगमन पंडरिया विधानसभा के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर अधोसंरचना से जुड़ी कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा, जिससे पंडरिया क्षेत्र को समग्र विकास की दिशा में नई गति मिलेगी।