सीएम ने दी प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं, कहा- मैं भी चढ़ूंगा गेड़ी
रायपुर । मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों को दी हरेली की बधाई दी है। सीएम ने कहा कि हरेली सभी लोगों का त्यौहार है, मैं खुद गेड़ी चढ़ूंगा। हमने इस दिन को सार्वजनिक छुट्टी देने की घोषणा की है। हरेली हरियाली, समृद्धि किसानों का त्यौहार है ।
सीएम भूपेश ने जनचौपाल में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लोगों को संदेश दिया है कि छत्तीसगढ़ के सबो निवासी मल ला हरेली तिहार के बहुन-बहुत बधाई। ये हा कूषि संस्कूति के अनुसार हरेली हा पहली तिहार आए। गांव-गवई के जिनगी में खेती के स्थान महतारी असन होथे। खेती हा हमर महतारी असन भरन पोषण करथे। सावन के अमावस के हदन ये तिहार हा पढ़थे। हम से हमर हरेली हा हमर धरती माता के संदेश ले के आथे। अउ संग मा हमर संस्कृति के संदेश लेके आथे। हमर सामने ए समय चुनौती हे कि हम सब अपन संस्कृति ला कैसे बचावन। आपमन सरकार इही बात ला सोच के हरेली तिहार मनाएके फैसला करीस हे। आवव छत्तीसगढ़ के परंपरा ला नवा जीवन देबर हरेली ला खुब धुमधाम से मनावन। हरेली में गौठान के सफाई करव, गउ माता और पशुधन के जतन करन, नागर कुदारी के पुजा करन, अउ गुड़ चीला के भोग चढ़ावन, लइका जवान मन गेड़ी चढय़ अउ गांव देहात में पारंपरिक खेलकूद के आयोजन करन। तिहार में सबो के मन ला उत्साह से भर दन। भाई- बहिनी और सबो सियान से हाथ जोडथव कि नवा शुरूआत करन अउ छत्तीसगढ़ के नवा संस्कूति के पहचान बनावव और हमर छत्तीसगढ़ में हमन हा नरवा,गरूवा, धुरवा और बारी योजना बनाए हन। एकर मूल उद्देश्य इही हे की छत्तीसगढ़ के चारों चिन्हारी ला बचा के छत्तीसगढ़ ला समृद्ध कर ही। सबो छत्तीसगढ़ के निवासी मन ला बधाई
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024