September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

सीएम ने दी प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं, कहा- मैं भी चढ़ूंगा गेड़ी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों को दी हरेली की बधाई दी है। सीएम ने कहा कि हरेली सभी लोगों का त्यौहार है, मैं खुद गेड़ी चढ़ूंगा। हमने इस दिन को सार्वजनिक छुट्टी देने की घोषणा की है। हरेली हरियाली, समृद्धि किसानों का त्यौहार है ।
सीएम भूपेश ने जनचौपाल में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लोगों को संदेश दिया है कि छत्तीसगढ़ के सबो निवासी मल ला हरेली तिहार के बहुन-बहुत बधाई। ये हा कूषि संस्कूति के अनुसार हरेली हा पहली तिहार आए। गांव-गवई के जिनगी में खेती के स्थान महतारी असन होथे। खेती हा हमर महतारी असन भरन पोषण करथे। सावन के अमावस के हदन ये तिहार हा पढ़थे। हम से हमर हरेली हा हमर धरती माता के संदेश ले के आथे। अउ संग मा हमर संस्कृति के संदेश लेके आथे। हमर सामने ए समय चुनौती हे कि हम सब अपन संस्कृति ला कैसे बचावन। आपमन सरकार इही बात ला सोच के हरेली तिहार मनाएके फैसला करीस हे। आवव छत्तीसगढ़ के परंपरा ला नवा जीवन देबर हरेली ला खुब धुमधाम से मनावन। हरेली में गौठान के सफाई करव, गउ माता और पशुधन के जतन करन, नागर कुदारी के पुजा करन, अउ गुड़ चीला के भोग चढ़ावन, लइका जवान मन गेड़ी चढय़ अउ गांव देहात में पारंपरिक खेलकूद के आयोजन करन। तिहार में सबो के मन ला उत्साह से भर दन। भाई- बहिनी और सबो सियान से हाथ जोडथव कि नवा शुरूआत करन अउ छत्तीसगढ़ के नवा संस्कूति के पहचान बनावव और हमर छत्तीसगढ़ में हमन हा नरवा,गरूवा, धुरवा और बारी योजना बनाए हन। एकर मूल उद्देश्य इही हे की छत्तीसगढ़ के चारों चिन्हारी ला बचा के छत्तीसगढ़ ला समृद्ध कर ही। सबो छत्तीसगढ़ के निवासी मन ला बधाई

Related Articles

Check Also
Close