CM भूपेश बघेल के यहां धान की अच्छी पैदावार हुई, खेत पहुंचे थे सपरिवार
पाटन। सीएम भूपेश बघेल के यहां धान की अच्छी पैदावार हुई है. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
सीएम भूपेश बघेल ने “बढ़ौना” रस्म का किया निर्वहन, खेत पहुंचे थे सपरिवार
सीएम भूपेश बघेल ने “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे थे। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन. आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।