रायपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फाइनल परीक्षा में अविनाश प्राईड, हीरापुर, रायपुर निवासी स्व राजेश गुप्ता की सुपुत्री प्रियांशी गुप्ता ने सफलता प्राप्त कर सीए बन कर शहर और समाज का नाम रोशन किया है।
मेधावी छात्रा प्रियांशी ने अपनी स्नातक तक की शिक्षा रायपुर शहर में रहकर प्राप्त की है। उनकी इस सफलता का श्रेय उनकी लगन, मेहनत और परिवार के समर्थन को जाता है। प्रियांशी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनके परिवार, कॉलोनीवासी और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने प्रियांशी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।