January 11, 2025 | 14:27:26

NEWS FLASH

Latest News
स्टेशन में खड़ी ट्रेन में लगी आग, एक बोगी खाक…पूर्व पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजनCGPSC घोटाला: टामन सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तारमहिला व्याख्याता ने खाया जहर, प्राचार्य-सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोपसरस मेला: स्व-सहायता समूह की दीदियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुतितीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेशमाओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायलहाज्यानी हमीदा बाई शेखा का 90 वर्ष की आयु में निधन, आज रात जनाजे की नमाजसीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रणअगले तीन वर्षों में भारत का ऑर्गेनिक फार्मिंग निर्यात 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा : पीयूष गोयल
छत्तीसगढ़

चिटफंड घोटाला : अभिषेक सिंह ने हाईकोर्ट में FIR निरस्त करने लगाई याचिका

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे और राजनांदगांव के पूर्व भाजपा सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग लेकर अभिषेक ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अभिषेक के खिलाफ चिटफंड कंपनी में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मामले में पिछले दिनों सरगुजा और राजनांदगांव के अलग-अलग थानों में कई लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
अभिषेक सिंह के साथ ही राजनांदगांव के पूर्व महापौर और पूर्व सांसद मधुसुदन यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 32 एफआईआर अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज हैं। अभिषेक और मधुसुदन के खिलाफ अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा है। इस कंपनी के अधिकारी हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपये हजम कर फरार हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close