चिटफंड घोटाला : अभिषेक सिंह ने हाईकोर्ट में FIR निरस्त करने लगाई याचिका
बिलासपुर। चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे और राजनांदगांव के पूर्व भाजपा सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग लेकर अभिषेक ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अभिषेक के खिलाफ चिटफंड कंपनी में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मामले में पिछले दिनों सरगुजा और राजनांदगांव के अलग-अलग थानों में कई लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
अभिषेक सिंह के साथ ही राजनांदगांव के पूर्व महापौर और पूर्व सांसद मधुसुदन यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 32 एफआईआर अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज हैं। अभिषेक और मधुसुदन के खिलाफ अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा है। इस कंपनी के अधिकारी हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपये हजम कर फरार हैं।