February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पणमिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

कृषि आय में बढ़ोतरी के लिए जल्द शुरू होगी ’चिराग’ परियोजना

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर | विश्व बैंक की सहायता से बस्तर और सरगुजा सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से राज्य में चिराग परियोजना (छत्तीसगढ़ एन्क्लुसिव रूरल एण्ड ऐक्सलीरेटेड एग्रीकल्चर ग्रोथ प्रोजेक्ट) का क्रियान्वयन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन किया जाएगा। आज मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर और विश्व बैंक के कन्ट्री डायरेक्टर (भारत) श्री जुनैद कमाल अहमद की उपस्थिति में चिराग परियोजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किए जाने वाली गतिविधियों के विषय में संबंधित विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारियों ने जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ राज्य के भौगोलिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिराग परियोजना की सहायता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार और किसानों की आय में वृद्धि में मदद करने के भरपूर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। अतः प्रत्येक नोडल विभाग अपने विभागीय योजनाओं में ऐसे गतिविधियों का समावेश करें, जिससे उद्देश्य की प्राप्ति में सफलता मिले। श्री जुनैद कमाल अहमद ने छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता और हरे-भरे जंगलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन चिंता का विषय है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यहां के जंगलों और वनवासियों के बीच अद्भूत संबंध है।
बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, वन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, ग्रामोद्योग विभाग की गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री के.डी.पी. राव, सचिव वित्त सुश्री शहला निगार, संबंधित विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी और विश्व बैंक के प्रतिनिधि दल के सदस्य उपस्थित थे।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close