छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह 23 अगस्त तक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैरमदेव वार्ड में किया गया शुभारंभ

जगदलपुर। राज्य में शिशु व मातृ स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शिशु संरक्षण माह 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुकवार को विलेज हेल्थ सेनीटेशन एण्ड न्युट्रीशन डे व अर्बन हेल्थ सैनीटेशन एण्ड न्यूट्रीशन डे के माध्यम से एसएसएम की सेवाएं दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक 16 जुलाई को की गई।

शिशु संरक्षण माह में विटामिन ए की खुराक दी जाएगी, विटामिन ए सूक्ष्म पोषक तत्व है जिसकी कमी से रतौंधी होती है, जो कि केवल विटामिन ए से ठीक होता है एवं शरीर की वृद्धि एवं रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है। 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को 06 माह के अन्तराल में कुल 09 डोज दिया जाना है। साथ में आयरन फोलिक एसिड सिरप 06 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों को 20 एमजी की मात्रा सप्ताह में दो दिन दिया जाना है जो कि बच्चों को एनिमिया होने से रोकता है व एनिमिया से ग्रसित बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकलांगता होने से रोकती है।

अभियान में नियमित टीकाकरण सभी गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को तिथि के अनुसार टीकाकरण करना साथ ही उन हितग्राही जो नियमित टीकाकरण से छूटे हुए है, लेफ्ट  आऊट-ड्रॉप आउट को भी कव्हर किया जाएगा। बच्चों को हेपेटाइटिस बी.,पोलियो की खुराक दी जाएगी जो कि जन्म के 24 घंटे के अंदर दिया जाता है। गर्भवती जांच एवं देखभाल सभी गर्भवती माताओं की इस दौरान एएनसी जांच की जाएगी एवं आवश्यकतानुसार उपचार एवं सलाह दी जाएगी। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रिफर करना, शिशु संरक्षण माह के दौरान गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को जाँच व पताकर एनआरसी में भर्ती कराना होगा। इसके लिए सभी एएनएम के पास एमयूएसी टेप्स उपलब्ध है एवं जिले में चार पोषण पुनर्वास केंद्र चालू है। 

इसी दौरान कोई भी एएफपी केश का भी पता लगाना है। एसएसएम की सर्विस पैकेज के तहत जिले 78899 लक्षित हितग्राहियों को विटामिन ए और 85553 लक्षित हितग्राही बच्चों को आईएफए सिरप दिया जाएगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और सभी हितग्राहियों को इस सेवा से जोड़ा जाना है व शिशु संरक्षण माह में प्रमुख भूमिका मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, एएनएम की रहेगी, ताकि माताओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो सके।

शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ : 

शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैरमदेव वार्ड में किया गया। भैरमदेव वार्ड की पार्षद व मितानिन त्रिवेणी रंगारी व संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. केके नाग ने विटामिन ए की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button