November 7, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलडूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर राजधानी में मना छठ महापर्वराजधानी राज्योत्सव में लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टालकलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षणकलेक्टर ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, अवैध धान खरीदी रोकने के दिए निर्देशमहतारी वंदन योजना ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, स्वाभिमान से जीने का मिला अवसरबेमेतरा जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य जारीरोटी और खीर का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने किया खरना, डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्यदेशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का किया शुभारंभ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 340 नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद

हितग्राहियों को सामग्री एवं सहायता राशि की वितरित

रायपुर, 5 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बस्तर जिले में आयोजित तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया। श्री साय ने वहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में 340 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उपहार स्वरूप नव विवाहित दंपत्तियों को 21-21 हजार रूपए की राशि और सामग्री भेंट की।

श्री साय ने शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सामग्री एवं सहायता राशि वितरित की। उन्होंने श्रीमती जसविंदर कौर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत रोज़गार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, किसानों को ट्रेक्टर, पॉवर वीडर, पॉवर स्प्रेयर, पैक हाउस, मछली पालकों को आइस बॉक्स, जाल और पूरक आहार, आंगनबाड़ी में आने वाले छह बच्चों को जाति प्रमाणपत्र का वितरण किया। पांच लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज के लिए हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, रेटावंड निवासी श्री रतन बघेल को उनकी माता तेंदूपत्ता संग्राहक खिरोबाई की आकस्मिक मृत्यु पर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि का चेक वितरित किया।

इस मौके पर वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप भी उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close