August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा पुलिस की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर जोरछत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने दी प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा को श्रद्धांजलिखुशखबरी:महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 1-1हजार रुपये की राशि जारीबालोद जिले के पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को नही मिलेगा पेट्रोलबालको की पहल से कृषि में आया बदलाव, पैदावार में वृद्धि और लागत में कमीबने खाबो बने रहिबो सघन जांच एवं जागरूकता अभियानकोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरण
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय करेंगे चार दिवसीय राष्ट्रीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा 22 से 25 अक्टूबर, 2024 तक चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल – 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 22 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एग्री कार्नीवाल तथा राष्ट्रीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2024 का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री  रामविचार नेताम करेंगे। इस अवसर पर सांसद रायपुर  बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धरसींवा  अनुज शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण मोती लाल साहू एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल – 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के प्रतिनिधि, कृषि मशिनरी एवं कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियां, स्टार्टअप्स उद्यमी, कृषक उत्पादक संगठन, महिला स्व-सहायता समूह, विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थान, छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। राष्ट्रीय किसान मेला के दौरान प्रत्येक दिन कृषकों, छात्रों एवं आम नागरिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया जाएगा।

राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में फसलों की नई किस्में, अधिक आय देने वाली वैकल्पिक फसलें, नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि, जैव उर्वरक एवं जैव कीटनाशक, पशु पालन, मछली पालन एवं चारा उत्पादन, समन्वित कृषि प्रणाली, पोषक तत्व तथा कीट एवं बीमारी प्रबंधन, मृदा उर्वरता एवं मृदा स्वास्थ्य, संरक्षित खेती, उन्नतशील कृषि यंत्रों से कृषि प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

इस चार दिवसीय आयोजन में प्रति दिवस इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषक पाठशाला का आयोजन भी किया जाएगा, जहां विभिन्न कृषि वैज्ञानिक एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को कृषि से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिये जाएंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

मेले में राज्य शासन के कृषि तथा संबंधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा संचालित कृषकोपयोगी अनुसंधान, प्रौद्योगिकी तथा नवाचारों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय राष्ट्रीय किसान मेला के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें प्रथम दिवस रोजगार मेला, उद्योग-शिक्षण संस्थाओं का सम्मेलन, स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का आयेजन किया जाएगा।

द्वितीय दिवस 23 अक्टूबर को कृषकों-उत्पादकों-निर्यातकों एवं बाजार नियामकों का सम्मेलन, आधुनिक पादप प्रजनन तकनीक एवं डाटा एनालिसिस पर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण, बायोडायवर्सिटी पर प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 24 अक्टूबर 2024 को क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अन्तिम दिवस 25 अक्टूबर 2024 को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड डाटा एनालिसिस इन एग्रीकल्चर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close