February 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पंडरिया की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर किया प्रहार : भावना बोहराजनता के विश्वास की जीत: वार्ड 26 ने अब्दुल रहमान को तीसरी बार जिताया!कोरबा नगर निगम चुनाव: वार्ड 26 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की बड़ी जीतबिलासपुर में ‘आप’ ने चौंकाया, नगर पालिका में पार्टी की जीतकोरबा नगर निगम चुनाव: वार्ड 26 से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की बड़ी जीतभूपेश के गढ़ में खिला कमलचाय बेचने वाला बना रायगढ़ का महापौर, ओपी चौधरी ने दी बधाईनिकाय चुनाव: कुनकुरी में कांग्रेस की जीत, भाजपा का अधिकांश क्षेत्रों में दबदबालखन की चल रही आंधी, भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी निर्णयाक बढ़त की ओरसंजू देवी का दबदबा कायम,29 हजार वोटों से चल रही आगे
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों व वाहन चालक को दी श्रद्धांजलि

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में सोमवार को बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को अंतिम सलामी दी गई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, पूर्व सांसद दीपक बैज, पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा सहित डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी द्वय कमलोचन कश्यप एवं अमित काम्बले, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री साय सहित उपमुख्यमंत्री शर्मा एवं वन मंत्री कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय सहित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवान बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कांधा देकर गृह ग्राम के लिए रवाना किया। साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि 6 जनवरी को कुटरू-बेदरे मार्ग में ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में डीआरजी प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर, बस्तर फाईटर्स सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण  जिला दंतेवाड़ा, बस्तर फाईटर्स सुदर्शन वेट्टी पिता आसाराम ग्राम  गुमलनार थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा, बस्तर फाईटर्स सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव  ग्राम छोटे तुमनार थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा, बस्तर फाईटर्स हरीश कोर्राम पिता गोन्डू ग्राम गढ़मिरी थाना कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा, डीआरजी आरक्षक डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम ग्राम मड़कामीरास थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा, डीआरजी आरक्षक पण्डरू राम पोयाम पिता स्वर्गीय जोगा पोयाम ग्राम कावड़गांव थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा, डीआरजी आरक्षक बामन सोढ़ी पिता स्वर्गीय हड़मा सोढ़ी ग्राम करकावाड़ा थाना बांगापाल जिला बीजापुर तथा सिविलियन वाहन चालक तुलेश्वर राना ग्राम आरापुर थाना परपा जिला बस्तर शहीद हुए थे।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close