बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख, कहा-हादसे की होगी दंडाधिकारी जांच
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/16_12_2023-vishnu_deo_sai_cover_23606259-1-1024x576.webp)
मृतकों के परिजनों को 5 लाख व घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा की घोषणा
रायपुर। बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही हादसे में मृत और घायल मजदूरों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240525-161331_Facebook-3-1024x789.jpg)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में लिखा है कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित ईलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है।