February 23, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ तेंदुआ, गरियाबंद में चल रहा इलाज…रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकातनारायणपुर की शानदार उपलब्धि, नीति आयोग ने दिया 10 करोड़ का पुरस्कारसक्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावबागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यासछत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाके की पंचायतों में वोटिंग के लिए उमड़े मतदातामहामुकाबले से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच ने जताया तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पर भरोसा, कही ये बातभिलाई के 7 लोग एमपी में हादसे का शिकार, नर्स की मौतचैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत की मजबूत स्थिति, पाकिस्तान दबाव मेंबिजली कटौती, 4 इलाकों में पड़ेगा असर
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि व उपकरण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न हितग्राहियों को सहायता राशि व उपकरण प्रदान किए। उप मुख्यमंत्री अरूण साव व वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 35 हितग्राहियों को पूर्ण आवास का प्रमाण-पत्र वितरित किए। इसी श्रम विभाग के तहत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत आरती कुमार चन्द्रा को 2 लाख 50 हजार रुपये एवं सुकवारा यादव को 01 लाख रुपये प्रदाय किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना अंतर्गत दयाराम, कदरा उरांव को 2-2 लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तियोजना सहायता योजना अंतर्गत कु.निशा सिदार को 2 लाख रुपये की राशि प्रदाय किया गया। खाद्यान्न सहायता योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों का बीपीएल कार्ड बनाया गया। इनमें मीनू लहरे, रेशमा सिंदुर, नीलम केरकेट्टा एवं कल्पना सिदार शामिल है।

राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 4 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें उमेश चौहान को 93 हजार 200 रुपये, श्री मनोज मिरी को 93 हजार 200 रुपये तथा लीलाम्बर पटेल एवं ज्योत्सना पटेल को 70-70 हजार रुपये प्रदाय किया गया। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत कुमारी पवन कुमार राठिया को ब्रेलकीट एवं श्री पोखराज राठिया को एमआरकीट प्रदाय किया गया। किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इनमें गोपीनाथ पंडा को नलकूप खनन पर अनुदान 10 हजार रुपये की राशि प्रदाय किया गया। इसी तरह ललित कुमार गुप्ता एवं अंजनी कुमार डनसेना को 35-35 हजार रूपये, गोपाल साहू एवं केसरलाल यादव को सिंचाई पाइप पर अनुदान हेतु 9-9 हजार रुपये प्रदाय किया गया।

  मछली पालन सहायता योजना अंतर्गत परसादो सिदार एवं शिवकुमार को आईस बॉक्स तथा विजय चौहान को जाल का वितरण किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 हितग्राही छबिला चौहान, तुलसी चौहान, हेमलता साहू, अशोमती साहू एवं राजकुमारी पटेल का आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें श्याम लाल को 15 हजार 400 रुपये तथा गणेशराम, बोधराम एवं जगजीवन को 10-10 हजार रुपये की राशि दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा विभाग अंतर्गत संचालित सौर सुजल योजना के तहत जनकराम सिदार, कन्हैया पटेल एवं ललित कुमार यादव को 3 एचपी/डीसी सबमर्सिबल पम्प प्रदाय किया गया। 5 स्कूली विद्यार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र एवं 5 विद्यार्थियों का निवास प्रमाण-पत्र बनाया गया। इसी तरह दिव्यांग सहायता योजना के तहत खुशी नायक, लता खडिया, रंजनी साहू, चंपा साहू को श्रवण यंत्र एवं बबली विश्वकर्मा को बैसाखी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों को तसर विकास विभाग योजना के तहत लाभान्वित किया गया। इनमें ललित गुप्ता को 93 हजार, विष्णु को 69 हजार 500 रुपये, मिथीला प्रधान को 59 हजार 300 रूपये तथा फुलमती सारथी को 59 हजार 300 रुपये प्रदाय किया गया।

पीएमईजीपी योजना अंतर्गत वेंकट सांई प्रसाद को कम्प्यूटर सर्विस के 4 लाख 75 हजार रुपये तथा विकास यादव को ऑटो पार्ट्स के लिए 6 लाख 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन बिहान के तहत 5 हितग्राहियों को राशि प्रदाय किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत व्यक्ति शौचालय के 5 पात्र हितग्राही को प्रमाण-पत्र दिया गया।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close